India Vs England 1st Test: Ishant Sharma Credits Sussex Stint For Success in England|वनइंडिया हिंदी

2018-08-04 59

Ishant Sharma Took five wickets to stop hosts for 180 in the second innings. Ishant Bowled a spectacular over in the post lunch session and took three wickets in a over. It was the Breakthrough Over for India. After getting six wickets in first match. In Press conference, Ishant credited sussex stint for success in England.

#IndiavsEngland, #IshantSharma, #Birminghamtest

बर्मिंघम टेस्ट मैच के तीसरे दिन अगर किसी खिलाड़ी ने अपने प्रदर्शन से सबका दिल जीता। तो वह भारत के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा थे। जी हाँ, इशांत ने कातिलाना गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड के पांच बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया। यहीं नहीं, उन्होंने एक ओवर में तीन विकेट लेने का कारनामा भी किया। एशिया के बाहर ऐसा प्रदर्शन करने वाले वह पहले भारतीय तेज गेंदबाज है। खैर, दिन का खेल खत्म होने के बाद इशांत प्रेस कांफ्रेस में मीडिया से मुखातिब हुए और उनके सभी सवालों के जवाब भी दिए। इस दौरान इशांत ने अपनी शानदार गेंदबाजी का श्रेय काउंटी क्रिकेट को दिया।